Wednesday, 13 August 2025

 रामपाल का भांडा फूटेगा अब 


कैसे कैसे लोग है जो सच को छिपाने केलिए कुछ भी करते है 

रामपाल का वाणीघात ।।
हरियाणा के एक कथित हंसमुनि दूत
रामपाल जी है जिन्होंने परमआदरणीय श्री
गरीबदास जी महाराज की वाणी में ढेर
सारी मिलावटें एवं फेर बदल किया है।
इस पुस्तिका में इनकि इन्ही
मिलावटों का पर्दाफाश किया जाएगा।
हंसमुनि कालदूत रामपाल जी अपने
सत्संगों में बताते हैं कि गरीबदास जी
कि वाणी बिलकुल यथार्थ वाणी है
और गरीबदास दास जी का ग्रंथ भी
एकदम सही है।
> पर ये कहने के बावजूद भी रामपाल जी ने
गरीबदास जी की वाणी में ढेरों मिलावटें कर
डाली और भोली जनता को गुमराह किया।

> पर ये सब जानने के बाद भी रामपाल जी
ने गरीबदास जी की वाणी में मिलावट करने
का दुःसाहस किया और इसकी कीमत भी
उन्हें चुकानी पड़ी मालिक ने इस किए कि
सजा दी और आज परिणामस्वरूप वो जेल
में है और अब आखिरी स्वांस तक वहीं
रहेगा।
> तो आईये हम देखते हैं इनके द्वारा
गरीबदास जी की वाणी में की गई
मिलावटें।
नोट :- हम ऊपर की तरफ रामपाल जी
कि पुस्तक "भक्ति बोध” कि तस्वीर
दिखाएंगे जिस पुस्तक में इन्होंने
गरीबदास जी की वाणी ली है और उसमें
ढेरों मिलावटें कि है, गौरतलब है कि
रामपाल जी के सभी शिष्य रोज़ सुबह
शाम इस पुस्तक की वाणी पढ़ते हैं।
और नीचे की तरफ गरीबदास जी के
सदग्रंथ से यथार्थ वाणी दिखाएंगे।






0 comments:

Post a Comment